Tuesday, March 4, 2014

एक-एक करके परिवार वालों को मरते देखते रही बच्‍ची

accident in yamuna express way, three killed
यमुना एक्सप्रेस वे में हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार सुबह आगरा ‌से दिल्ली लौट रही एक स्विफ्ट कार को पीछे से गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक लोग घायल हो गए।

आगरा में अपने किसी रिश्तेदार की शादी से लौट रहा परिवार जब टप्पल के पास पहुंचा तो वहां माइलस्टोन 38 के पास पीछे से आ रही एक गाड़ी ने स्विफ्ट कार को इतनी तेज टक्कर मारी कि उसका संतुलन बिगड़ गया। कार एक्सप्रेसवे के डिवाइडर को तोड़कर बाहर जा गिरा।

दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी मौके से भागने में सफल रही। घटना सोमवार सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

इस भयंकर दुर्घटना में दिल्ली के समयपुर बादली में रहने वाले राजेश कुमार, उनकी पत्नी नीलम छोटा लड़का आयुष और चचेरे भाई सुभाष की मौत हो गई। जबकि भतीजी नीलू इस दुर्घटना में जख्मी हो गई। इनदोनों का इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है।express way accident family

उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली के रहने वाले राजेश पेशे से हलवाई थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले में एक्सप्रेसवे के अधिकारियों से पूछताछ हो रही है और इस फ्रीवे में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment