Wednesday, March 5, 2014

अमर उजाला के रोहतक संस्करण का शुभारंभ

amar ujala rohtak unit start
एक नए संकल्प के साथ अमर उजाला समाचार पत्र समूह की 19वीं यूनिट का रोहतक में बुधवार को विधिवत पूचा-अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ।

आईएमटी स्थित प्रिंटिंग यूनिट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया। समूह के प्रबंध निदेशक राजुल माहेश्वरी और निदेशक तन्मय माहेश्वरी सहित अमर उजाला परिवार के सभी लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस यूनिट के साथ अमर उजाला हरियाणा के 11 जिलों के स्थानीय संस्करणों का प्रकाशन करेगा। इसमें रोहतक, भिवानी, हिसार, जींद, सिरसा, झज्जर-बहादुरगढ़, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत, महेंद्रगढ़-नारनौल और रेवाड़ी जिले शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment