Wednesday, March 5, 2014

ममता का हमला, 'थका हुआ फ्रंट है थर्ड फ्रंट'

Mamata Banerjee slams third front
हाल ही में बने थर्ड फ्रंट से तृणमूल कांग्रेस को बाहर रखने से बेपरवाह ममता बनर्जी ने इसे 'टायर्ड फ्रंट (थका हुआ मोर्चा)' करार दिया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद एक अलग तरह का फेडरल फ्रंट देश पर शासन करेगा।

एक इंटरव्यू में तीसरे मोर्चे से जुड़ने की संभावना के सवाल पर तृणमूल सुप्रीमो ममता ने कहा, 'कोई जरूरत ही नहीं। वामपंथियों से जुड़ी कोई भी ताकत व्यावहारिक नहीं है।

जनता ने माकपा को नकार दिया है। क्योंकि यह थर्ड फ्रंट नहीं, बल्कि टायर्ड फ्रंट है।'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का विकल्प खुला रखा है, जिसे जनता तय करेगी।

उन्होंने कांग्रेस या भाजपा से किसी प्रकार के गठजोड़ की संभावना को खारिज कर दिया। ममता ने उम्मीद जताई कि जनता उनकी पार्टी को चुनावों में भारी 'इनाम' देगी।

No comments:

Post a Comment