Thursday, March 6, 2014

फ‌िर पलटे अन्ना, ममता को बताया केजरी से बेहतर

Anna hazare praise mamta banarjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी जिंदगी में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से अधिक त्याग किए हैं। ऐसे में यदि वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह अच्छी बात होगी। यह कहना है प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे का। �

यहां पर एक प्रेस कांफ्रेंस में हजारे ने कहा कि ममता की तुलना में केजरीवाल ने कम त्याग किए हैं। मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता ने कभी सरकारी बंगले या वाहन का इस्तेमाल नहीं किया।

वह आज भी साधारण कपड़ों और चप्पल में घूमती हैं। बड़े उद्योगों की देखने की बजाय उनका आर्थिक दृष्टिकोण ग्रामीण केंद्रित है।

उनकी इसी विचारधारा की वजह से वह उनसे प्रभावित हैं। एक सवाल के जवाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले हजारे ने कहा कि ममता अपने विचारों के चलते प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं। यदि वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह अच्छी बात होगी।

No comments:

Post a Comment