Sunday, February 9, 2014

'दस साल में सिर्फ दो मिनट बोले सांसद जी'

bjp attacks on hooda government in faridabad
फरीदाबाद में भाजपा युवा इकाई की तिगांव में हुई रैली में नेता प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे।

नेताओं ने स्थानीय सांसद पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने विकास के लिए केंद्र से आई लगभग 57 प्रतिशत राशि को वापस भेज दिया।

भाजयुमो राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर ने कहा कि सांसद ने पिछले दस साल में संसद के अंदर केवल दो मिनट ही यहां की जनता की आवाज उठाई है।

यह हाल तब है जबकि जिले की जनता खारा पानी पी रही है और स्लम में रहने वाले लोग गंदगी और बीमारियों से पीड़ित है। पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार हो रहा है।

हरियाणा सरकार की दोषपूर्ण नीति के कारण यहां के लोगों को दोगुना टोल टैक्स भुगतना पड़ रहा है। रोजगार केवल रोहतक के लोगों को दिया जा रहा है। सरकार के मंत्री प्रॉपर्टी डीलिंग का धंधा कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि फरीदाबाद से एकत्र 72 प्रतिशत राजस्व रोहतक के विकास में लगाया जा रहा है। ऐसे में लगातार हो रही शहर की उपेक्षा से जनता त्रस्त है और लोकसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी।

रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, सोहनपाल छौकर, कमल� सौरोत, बीजेपी किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश उपाध्य्क्ष शिवदत्त वशिष्ठ, ग्यासीराम बेधड़क, ग्यानदेव वत्स, केएल कथुरिया आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment