Sunday, February 9, 2014

'शादी से पहले मोबाइल ना रखें लड़कियां'

khap panchayat
शादी से पहले लड़कियां मोबाइल नहीं रख सकती। शादी में नकदी और बाइक नहीं दी जा सकती। ऐसे ही कुछ अन्य फरमान हरियाणा के गांव बहीन में शनिवार को 108 पालों की पंचायत में सुनाए गए।

पंचायत में यूपी का प्रतिनिधित्व पूर्व मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने किया। पंचायत से लौटकर उन्होंने बताया कि बैनीवालपाल, डींडेपाल, लोहकना पाल, गठौनापाल के पंचों ने शनिवार को महापंचायत की। इसमें फरमान सुनाया गया कि शादी से पहले लड़की मोबाइल नहीं रख सकती।

बारात में 51 लोग से अधिक और लग्न-सगाई में 11 से अधिकतम लोग नहीं जा सकते। दहेज के रूप में अधिकतर 25 ग्राम सोना और 200 ग्राम चांदी व आवश्यक कपड़े ही भेंट किए जाएं। वाहन और नकदी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई।

वहीं रिंग सेरेमनी, गोद भराई, डीजे-बाजा प्रतिबंधित किए गए हैं। ग्रामीण द्वारा बैंकट हॉल में शादी करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। रविवार को बहीन में भंडारे के साथ महापंचायत का समापन होगा।

छाया रहा नशामुक्ति अभियान

कोसीकलां क्षेत्र से उठी नशामुक्ति अभियान की लहर प्रदेश की सीमाओं को लांघकर हरियाणा और राजस्थान के लोगों के लिए मिसाल बन गई। शनिवार को हरियाणा के गांव बहीन में हुई महापंचायत में कोसी की मिसाल देकर सभी खापों में नशाबंदी कराने का फरमान सुना दिया गया।

No comments:

Post a Comment