Sunday, February 9, 2014

नक्सली हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

2 soldier died naxal attack in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया।

बारूदी सुरंग से हुए धमाके में सीआरपीएफ की 219 बटालियन में कांस्टेबल राजीव रावत और एक डिप्टी कमांडेंट शहीद हो गए जबकि 12 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

इसके बाद नक्सलियों ने जवानों में अंधाधुंध फायरिंग भी की। उधर, बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों को मार गिराया।

सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की घटना रविवार सुबह भेज्जी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बोधराजपादर गांव के जंगलों में हुई।

घायलों में एक डिप्टी कमांडेंट, सुरक्षा बल के सात अधिकारी और चार पुलिसकर्मी शामिल हैं।

जबकि बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ ने जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। छत्तीसगढ़ पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य की राजधानी से 450 किमी दूर राज्य की सीमा के पास इस संयुक्त अभियान को अंजाम दिया। काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद कई नक्सली जंगलों में भाग गए।

मारे गए तीनों नक्सलियों की पहचान नवीन मंडावी (38), उसकी पत्नी मासे तेलम (27) और सन्नू उड्डे (23) के रूप में हुई है। घटना स्थल से एक टिफिन बम, नक्सली साहित्य और रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी बरामद हुआ है।

No comments:

Post a Comment