Sunday, February 9, 2014

राहुल और मोदी दोनों भ्रष्टाचारी: योगेंद्र यादव

Rahul and Modi both are corrupt: Yogendra Yadav
चर्चा है कि अगला लोकसभा चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी होगा, यह जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा होगा। दोनों ही भ्रष्टाचारी हैं। यह बात आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य योगेंद्र यादव ने कही।

यादव रेवाड़ी के राव तुलाराम पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल आज तक कॉमनवेल्थ घोटाले पर कुछ नहीं बोले और मोदी ने गुजरात में कोड़ियों के भाव उद्योगपतियों को जमीन बेची।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने एयरफोर्स और सैनिक विधवा को मांगने पर भी जमीन नहीं दी।

एलपीजी की दरें बढ़ाकर अंबानी ग्रुप को सोची समझी साजिश के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है। क्योंकि गैस कंपनी इन्ही की है।

यह देश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला होगा। जबकि मोदी इस पर बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं। यादव ने कहा कि आप पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी और विधानसभा चुनावों में भी अपना पूरा दमखम दिखाएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में पार्टी पांच मुद्दों स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, भ्रष्टाचार, जमीन घोटालों पर चुनाव लडे़गी। आम आदमी पार्टी गांव, किसान व खेती को सबसे आगे रखेगी।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


No comments:

Post a Comment