Tuesday, January 28, 2014

दिल्ली में दिनदहाड़े 7 करोड़ की लूट

Loot with property dealer in delhi
लाजपतनगर इलाके में हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन बदमाश दिनदहाड़े भारी ट्रैफिक के बीच डकैती डालकर प्रॉपर्टी डीलर के 7.69 करोड़ रुपये उसकी कार सहित ले भागे।

इस वारदात को देश की राजधानी की अभी तक की सबसे बड़ी कैश डकैती माना जा रहा है। बदमाशों को दबोचने के लिए लोकल थाना पुलिस समेत स्पेशल सेल, अपराध शाखा, दक्षिण जिले की एफटीएफ व दक्षिण-पूर्व जिले के स्पेशल स्टाफ को लगा दिया गया था।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. पी. करुणाकरन ने बताया कि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर कम कमीशन एजेंट राकेश कालरा कालकाजी में रहते हैं।

सोमवार सुबह करीब नौ बजे वह अपनी होंडा सिटी कार से ग्रेटर कैलाश से 7.69 करोड़ रुपये लेकर करोलबाग स्थित पीएनबी बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इस कैश की कई बैंकों में आरटीजीएस करानी थी।

कैश चार बैगों में रखा हुआ था। कार में राकेश सहित पांच लोग सवार थे, इनमें तीन कर्मचारी राजेश, वैजनाथ और मिश्रा थे, जबकि सुबोध कार चला रहा था। राकेश आगे बैठे हुए थे।

जैसे ही उनकी कार मूलचंद फ्लाईओवर से मूलचंद अस्पताल की विपरीत दिशा में लाला लाजपतराय मार्ग पर उतरी तभी एक वैगन आर कार (यूपी नंबर की) ने ओवरटेक कर गाड़ी आगे लगा दी।

सुबोध ने जोर से ब्रेक लगाए, इसके बावजूद दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। राकेश कुछ समझ पाते तभी एक सफेद रंग की हुंडई वर्ना उनकी होंडा सिटी के पीछे लग गई।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, कारों से करीब चार बदमाश उतरे। दो के हाथ में हथियार थे। उन्होंने राकेश व कर्मचारियों को होंडा सिटी से नीचे उतार दिया। इसके बाद कैश और कार लेकर फरार हो गए। कुछ बदमाश वर्ना से फरार हो गए।

बदमाशों ने वैगन आर को वहीं छोड़ दिया। कुछ देर बाद हुंडई वर्ना भी जंगपुरा मेट्रो स्टेशन के सामने लावारिस हालत में मिल गई।

वहीं होंडा सिटी सेवा नगर क्रॉसिंग के पास मिली। वैगन आर जहांगीरपुरी इलाके से लूटी गई थी, जबकि हुंडई मुंडका इलाके से चुराई गई थी।

No comments:

Post a Comment