Sunday, February 16, 2014

यूपी: भाजपा नेता को ल‌िफ्ट देकर लूटा

money snatching with BJP leader
हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी को देहरादून के लिए लिफ्ट देकर दो लाख की नकदी और जेवर लूट लिए। गांव रथेड़ी के पास कार से उतारकर बदमाश रुड़की की तरफ फरार हो गए।

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी आनंद वर्मा भाजपा के नगर अध्यक्ष हैं। उनके दो बेटे अमित और आशू वर्मा देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। हाल ही में उन्होंने देहरादून में प्लाट खरीदने के लिए परिजनों से दो लाख रुपये मंगाए थे।

शनिवार दोपहर आनंद वर्मा पत्नी कौशल्या के साथ बेटों को रुपये देने देहरादून जा रहे थे। बुढ़ाना से रोडवेज बस में वर्मा शहर के वहलना चौक पर पहुंचे और देहरादून की बस पकड़ने के लिए टेंपो में बैठकर हाईवे पर पहुंच गए।

वहां दंपति बस का इंतजार कर रहा था कि मेरठ की तरफ से ग्रे कलर की स्कॉर्पियो वहां पहुंची। कार में चालक समेत चार युवक सवार थे, जिन्होंने दंपति को खुद भी देहरादून जाने के लिए कहते हुए उन्हें लिफ्ट दे दी।

कार में दो युवक पीछे की तरफ और एक चालक के साथ बैठा, जबकि दंपति को बीच की सीट पर बैठा लिया। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही कार संधावली पुल के दूसरी तरफ पहुंची, उन पर आगे-पीछे बैठे युवकों ने पिस्टल तान दिए।

इसके बाद बदमाशों ने धमकी देते हुए उनकी तलाशी लेकर बैग में रखे दो लाख रुपये, भाजपा नेता की जेब से चार हजार रुपये और उनकी पत्नी से तीन अंगूठी व गले की चेन लूट ली। भाजपा नेता के मोबाइल को भी तोड़ दिया।

इसके बाद दंपति को गांव रथेड़ी के पास कार से उतारकर बदमाश रुड़की की तरफ फरार हो गए। जाने से पहले भाजपा नेता को किराए के लिए एक हजार रुपये भी दिए।

वहां से दंपति शहर में पहुंचा और भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कंसल को घटना की जानकारी दी। इसके बाद भाजपा नेता दंपति को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे।

पुलिस पीड़ितों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। शहर कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल सिविल लाइन थाने का है।

No comments:

Post a Comment