Sunday, February 16, 2014

पत‌ि ने गर्भवती पत्नी को मारकर ड्रम में डाला

Man held for wife's murder
गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद उसके शव को पानी के ड्रम में डुबो दिए जाने जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी पत‌ि को गिरफ्तार कर लिया है।

मुक्तलिम शेख नामक इस आरोपी ने पिछले साल ही मृतका नाजनीन (19) से शादी की थी। नाजनीन के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। इसके बावजूद शेख नाजनीन को बंगाल से भगाकर मुंबई ले आया था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी को चार माह का गर्भ था और वह डिलीवरी के लिए बंगाल स्थित अपने घर जाना चाहती थी।

आरोपी ने अपनी पत्नी की इस मांग को ठुकरा दिया क्योंकि उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बंगाल में नाजनीन के अपहरण का केस लिखवा रखा था। इस मामले में वहां की पुलिस शेख को तलाश रही थी।

नाजनीन अपने मायके जाने की जिद पर अड़ी रही। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और आरोपी ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया और चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद उसने उसके शव को पानी से भरे ड्रम में डाल दिया।

No comments:

Post a Comment