Sunday, February 16, 2014

छेड़छाड़ के व‌िरोध में छात्रा को थप्पड़ मारे

boys slap a girl in main market
बड़ौत(बागपत) में बाजार पुलिस चौकी के पास फिर से एक छात्रा को सरेआम दो युवकों ने थप्पड़ मारे। इसको लेकर वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर एक को हिरासत में ले लिया, जबकि एक भाग निकला।

छपरौली क्षेत्र के एक गांव की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नगर के कॉलेज में पढ़ने जा रही थी। जब वह बाजार पुलिस चौकी के पास खत्री गढ़ी के बाहर पहुंची तो दो युवकों ने छात्रा से अश्लील हरकत की।

इसका छात्रा ने विरोध किया तो युवकों ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। इसपर वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला। छात्रा ने कोतवाली पहुंचकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार जिस युवक को हिरासत में लिया गया है, वह नीरज चित्तमखेड़ी गांव निवासी है।

गौरतलब है कि इससे इससे पूर्व भी नेहरू मूर्ति पर एक छात्रा को सरेआम थप्पड़ मारे गए थे। दिगंबर जैन कॉलेज में दो छात्राओं की कक्षा में घुसकर तीन युवकों ने पिटाई की थी। आए दिन हो रही छात्राओं के साथ घटनाओं को पुलिस रोक पाने में विफल हो रही है, जिससे लोगों में आक्रोश है।

No comments:

Post a Comment