
सिरसा स्थित डबवाली में हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ बदसलुकी की गई। खबरों के मुताबिक सीएम भुपेंद्र सिंह हुड्डा की सभा में एक किसान ने उनको निशाना बनाकर जूता फेंका। हालांकि पोल से टकराकर जूता प्रेस गैलरी में ही गिर गया।
सीएम की ओर जूता फेंकने का आरोपी नातोसरी कला गांव के रहने वाला राजाराम को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। राजाराम किसान है।
पुलिस पूछताछ में राजाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पुलिस में शिकायत दर्ज कर रखी थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं होने से वह नाराज था। इसी कारण उसने सीएम की सभा में सीएम की ओर अपना जूता फेंका।
युवक ने चलाया था थ्ाप्पड़
उल्लेखनीय है कुछ दिन पहले पानीपत में रोड शो के दौरान रविवार को एक युवक ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मारने की कोशिश की।
हालांकि एसपी सतीश बालन ने थप्पड़ मारने की बात को खारिज कर दिया है। युवक नौकरी न मिलने से हताश था और उसकी शिनाख्त गोहाना के कमल के रूप में हुई थी।
पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा तोड़ने समेत कई धाराओं के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक को डिप्रेशन का शिकार बताया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिविल अस्पताल में योजनाओं की सौगात देकर नई सब्जी मंडी में शहरी विधायक बलबीर पाल शाह की ओर से आयोजित धन्यवाद सम्मेलन में जा रहे थे।
सीएम इस वाकये से हक्के बक्के रह गए। सीएम की सुरक्षाकर्मियों ने युवक को वहीं दबोच लिया और उसको थाना शहर पुलिस को सौंप दिया। �
उस मामले में हरियाणा पुलिस के तीन अफसरों पर गाज गिरी और काम में कोताही बरतने वाले तीन पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया था। जिनमें डीएसपी बलि सिंह, इंस्पेक्टर पानीपत (सिटी) रमेश कुमार और एएसआई तारिक सिंह शामिल हैं।
सीएम की ओर जूता फेंकने का आरोपी नातोसरी कला गांव के रहने वाला राजाराम को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। राजाराम किसान है।
पुलिस पूछताछ में राजाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पुलिस में शिकायत दर्ज कर रखी थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं होने से वह नाराज था। इसी कारण उसने सीएम की सभा में सीएम की ओर अपना जूता फेंका।
युवक ने चलाया था थ्ाप्पड़
उल्लेखनीय है कुछ दिन पहले पानीपत में रोड शो के दौरान रविवार को एक युवक ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मारने की कोशिश की।
हालांकि एसपी सतीश बालन ने थप्पड़ मारने की बात को खारिज कर दिया है। युवक नौकरी न मिलने से हताश था और उसकी शिनाख्त गोहाना के कमल के रूप में हुई थी।
पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा तोड़ने समेत कई धाराओं के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक को डिप्रेशन का शिकार बताया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिविल अस्पताल में योजनाओं की सौगात देकर नई सब्जी मंडी में शहरी विधायक बलबीर पाल शाह की ओर से आयोजित धन्यवाद सम्मेलन में जा रहे थे।
सीएम इस वाकये से हक्के बक्के रह गए। सीएम की सुरक्षाकर्मियों ने युवक को वहीं दबोच लिया और उसको थाना शहर पुलिस को सौंप दिया। �
उस मामले में हरियाणा पुलिस के तीन अफसरों पर गाज गिरी और काम में कोताही बरतने वाले तीन पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया था। जिनमें डीएसपी बलि सिंह, इंस्पेक्टर पानीपत (सिटी) रमेश कुमार और एएसआई तारिक सिंह शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment