Thursday, February 13, 2014

‘धूम’ स्टाइल में करते थे लूट, गिरफ्तार

robbers robbed in dhoom style
थाने की पुलिस ने ऐसे वाहन लुटेरे और चोर गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा है, जो 'धूम' फिल्म के स्टाइल में वारदात करते थे। ये बदमाश दिन में वेल्डिंग, बाइक मैकेनिक और कारपेंटर का काम करते थे और रात में लूट और चोरी।

इनसे 10 फरवरी को नोएडा सेक्टर-63 से चोरी किया कैंटर बरामद किया है, जिसे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे। गैंग लीडर मुसाहिद का भाई माजिद 24 अप्रैल 2010 को भोजपुर में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।

एसओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में मुसाहिद धौलाना क्षेत्र का रहने वाला है। बिलाल उर्फ वसीम बुलंदशहर के ककोड़ का निवासी है, जबकि दीपक लोनी और दिवेश बिजनौर के हलदौरा थाना क्षेत्र का। बिलाल कारपेंटर है। मुसाहिद वेल्डिंग का काम करता है और दिवेश बाइक मैकेनिक है।

इन्हें चेकिंग के दौरान गालंद चौराहे के पास से पकड़ा गया। इनसे बरामद कैंटर की नोएडा के सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज थी। कैंटर पर फर्जी नंबर-प्लेट लगाकर उसे चला रहे थे। चेकिंग में प्लेट पर लिखा नंबर और चेसिस नंबर अलग-अलग मिलने पर पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो खुलासा हो गया।

No comments:

Post a Comment