
वैशाली मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को प्लेटफार्म नंबर-2 पर 11.40 पर पहुंची मेट्रो में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया।
बैग की जांच में कपड़े और खाने पीने का सामान निकलने से सीआईएसएफ जवानों और लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान द्वारका जाने वाली मेट्रो 10 मिनट की देरी से स्टेशन से रवाना हुई।
द्वारका से वैशाली पहुंची मेट्रो के कोच नंबर-3 और 5 में बैग मिलने से यात्रियों में हडकंप मच गया। लावारिस बैग की सूचना आनन-फानन में यात्रियों ने मेट्रो ड्राइवर को दी। मेट्रो रवाना होने ही वाली थी लेकिन सभी समय पर सूचना मिलने पर ड्राइवर ने मेट्रो रोक दी।
सीआईएसएफ जवानों ने कोच से दोनों बैग बाहर निकाले। प्लेटफार्म को खाली कराया गया और बैगों की जांच की गई। हालांकि जांच में बैग में कपड़े और सामान मिलने के बाद ही मेट्रो को रवाना किया गया। दोनों बैग यात्री मेट्रो में भूल गए थे।
बैग की जांच में कपड़े और खाने पीने का सामान निकलने से सीआईएसएफ जवानों और लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान द्वारका जाने वाली मेट्रो 10 मिनट की देरी से स्टेशन से रवाना हुई।
द्वारका से वैशाली पहुंची मेट्रो के कोच नंबर-3 और 5 में बैग मिलने से यात्रियों में हडकंप मच गया। लावारिस बैग की सूचना आनन-फानन में यात्रियों ने मेट्रो ड्राइवर को दी। मेट्रो रवाना होने ही वाली थी लेकिन सभी समय पर सूचना मिलने पर ड्राइवर ने मेट्रो रोक दी।
सीआईएसएफ जवानों ने कोच से दोनों बैग बाहर निकाले। प्लेटफार्म को खाली कराया गया और बैगों की जांच की गई। हालांकि जांच में बैग में कपड़े और सामान मिलने के बाद ही मेट्रो को रवाना किया गया। दोनों बैग यात्री मेट्रो में भूल गए थे।
No comments:
Post a Comment