Thursday, February 13, 2014

ससुर-देवर ने किया रेप, पति ने घर से बाहर निकाला

father in law raped son's wife
एक महिला ने अपने ससुर और देवर पर रेप का आरोप लगाया। जब यह बात पति को पता चली तो उसने पत्नी को ही घर से बाहर निकाल दिया।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की महिला ने ससुर-देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। आरोप है कि शिकायत करने पर विदेश से लौटे पति ने भी परिजनों का पक्ष लेते हुए मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

बुधवार को पुलिस आफिस पहुंची महिला ने बताया कि उसका पति सऊदी अरब में नौकरी करता है। कुछ दिन पहले ही वह स्वदेश लौटा है।

आरोप है कि पति ने यहां लौटते ही एक अन्य युवती से निकाह कर लिया। इसका विरोध किया तो पहले देवर और फिर ससुर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।

महिला ने दो दिन पूर्व खुद के साथ हुई दरिंदगी की शिकायत पति से की तो उसने भी परिजनों का ही पक्ष लिया। रात में महिला से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।

पीड़िता की हालत देख एसपी सिटी श्रवण कुमार ने उसे नई मंडी कोतवाली भेजकर पुलिस को मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने महिला का मेडिकल कराते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का कहना है कि महिला का मेडिकल करा दिया गया है। मामला दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment