Saturday, January 25, 2014

'बम' ने रोक दी सलमान की 'जय हो'

bomb in theatre running salman's movie
सलमान खान की फिल्म जय हो के एक शो के दौरान बम की अफवाह से सनसनी फैल गई।

मामला लखनऊ से करीब 120 किलोमीटर दूर नेपाल सीमा से सटे बहराइच जिले का है।

यहां के कुमार थिएटर में 'जय हो' का दूसरा शो शुरू ही हुआ था कि जिले के एसपी के पास कॉल पहुंची कि वहां बम रखा हुआ है और आधे घंटे में ब्लास्ट हो जाएगा।

बम की सूचना मिलते ही एसपी ने नगर और देहात की पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा। साथ ही दो सीओ और एलआईयू के लोगों को भी कुमार टॉकीज रवाना कर दिया गया।

पुलिस ने फिल्म बीच में ही रुकवा दी और सिनेमाहॉल को सीज कर लिया गया। लोगों को वहां ‌से बाहर निकाला गया और जांच शुरू हुई।

बम निरोधक दस्ता न होने की वजह से पुलिस भी अंदर जाने से कतरा रही थी। इसकी वजह से काफी परेशानी भी हुई।

हालांकि, करीब दो घंटे की छानबीन के बावजूद सिनेमाहॉल में कोई बम नहीं मिला। अब पुलिस, उस नंबर को ट्रेस कर रही है, जिससे सिनेमाहॉल में बम होने की अफवाह फैलाई गई थी।

No comments:

Post a Comment