Saturday, January 25, 2014

सोमनाथ के बचाव में वीडियो की बौछार

AAP releases video
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के बचाव में कुछ वीडियो जारी हुए हैं। ये वीडियो पार्टी समर्थकों ने जारी किए हैं। जिस रात खिड़की एक्सटेंशन में पुलिस और भारती के बीच तू तू-मैं मैं हुई ये वीडियो उसी रात के हैं।

अब इन वीडियो के जरिए पार्टी सोमनाथ के बचाव में जुट गई है। खिड़की एक्सटेंशन के रहने वाले लोग भी केजरीवाल के स्टिंग हथियार के इस्तेमाल में जुट गए हैं।

कुछ दिन पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें नाइजीरियाई लोग गलियों में मारपीट करते दिख रहे थे। अब नए वीडियो आने से सोमनाथ का पक्ष मजबूत होता दिख रहा है।

एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि मौके पर महिला पुलिस मौजूद थी। इससे पहले कहा जा रहा था कि मौके पर महिला पुलिस मौजूद नहीं थी।



दूसरा वीडियो एक गाड़ी की तालाशी का है जिसमें कंडोम के पैकेट दिख रहे हैं और गाड़ी में एक तरल पदार्थ भी दिख रहा है। एक पुलिसवाला इस गाड़ी की तालाशी ले रहा है।



तीसरा वीडियो एक पुलिस अधिकारी के साथ सोमनाथ की बातचीत का है। इस वीडियो में अन्य कई पुलिसवाले भी वहां खड़े दिखाई दे रहे हैं।



चौथे वीडियो में दिख रहा है कि एक विदेशी लड़की को पुलिस ने पकड़ लिया है। लड़की अफ्रीकन लग रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस को देख कर कई लोग भाग गए।



पांचवें वीडियो में कुछ नाइजीरियाई महिलाएं दिख रही हैं जिनके पास सफेद रंग के पाउडर जैसा कुछ है जिसे वो छुपाने की कोशिश कर रही हैं।



दो अन्य वीडियो भी हैं जिनमें एक शख्स दिख रहा है जो बिना कपड़ों के है। ये अफ्रीकन शख्स पुलिस के सामने पूरी तरह बिना कपड़ों के घूम रहा है, सड़क पर लेट रहा है लेकिन पुलिस उसे कुछ नहीं कह रही। वीडियो देखने से लगता है कि ये नशे में है।

No comments:

Post a Comment