Wednesday, December 25, 2013

शनि को केजरीवाल बनेंगे CM, अन्ना-किरण को न्योता

kejriwal to sworn in as cm on saturday in ramlila maidan
काफी सोच-विचार और पसोपेश के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का दिन और वक्‍त मुकर्रर हो गया है।
अरविंद केजरीवाल शनिवार को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होगा।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सात दिनों में अरविदं केजरीवाल को बहुमत साबित होगा।
रामलीला मैदान में होगा कार्यक्रम
रामलीला मैदान केजरीवाल के लिए काफी अ‌हमियत रखता है, क्योंकि इसी मैदान से एक तरह से उनका राजनीतिक करियर शुरू हुआ था।
'आप' को मिला सस्ती बिजली का फार्मूला
अन्ना हजारे के साथ मिलकर जब उन्होंने जन लोकपाल आंदोलन शुरू किया, तो इसी रामलीला मैदान ने देश के बड़े नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने इस समारोह को लेकर किसी को खास तौर पर आमंत्रित न करने का फैसला किया है। पार्टी का कहना है कि आप के विधायक और उनके परिवार भी आम जनता में बैठेंगे।
अन्ना को भेजा जाएगा बुलावा
हालांकि, केजरीवाल ने बुधवार सवेरे कहा था कि तारीख तय होते ही वह अन्ना हजारे से खुद बातचीत कर उन्हें इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का बुलावा देंगे। आप नेताओं का कहना है कि किरण बेदी और संतोष हेगड़ को भी न्योता भेजा जाएगा।
बीजेपी चली AAP की चाल, वोट के साथ मांगेगी नोट भी
इस बीच आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस में भीतरी मतभेद सामने आ रहे हैं। पार्टी के एक धड़े का कहना है कि केजरीवाल को समर्थन देने का फैसला वापस लिया जाना चाहिए।
इस पर केजरीवाल का कहना है कि समर्थन देने या न देने का फैसला, कांग्रेस पर निर्भर करता है और इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।
केजरीवाल की टीम में शामिल खिलाड़ी
केजरीवाल के साथ उनके कैबिनेट के मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। उनकी टीम में मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, सोमनाथ भारती, गिरीश सोनी, सौरभ भारद्वाज और राखी बिरला शामिल है।
लक्ष्मी नगर से आप विधायक ‌विनोद कुमार बिन्नी को लेकर कहा जा रहा था कि वह मंत्री न बनाए जाने से नाराज हैं, लेकिन बुधवार सवेरे होते-होते यह मामला संभाल लिया गया।

No comments:

Post a Comment