Wednesday, December 25, 2013

दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर ने टेस्‍ट से लिया संन्यास

Jacques Kallis to retire after Durban test
सचिन तेंदुलकर के बाद क्रिकेट जगत के एक और महान क्रिकेटर ने टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
द‌क्षिण अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर जैक्स कैलिस ने भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्‍ट मैच के बाद टेस्‍ट करियर को विराम देने का फैसला लिया है। हालांकि वह वनडे और ट्वंटी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।
कैलिस ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाने के लिए यह फैसला लिया है।
इस अनुभवी बल्‍लेबाज ने दिसंबर, 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। कैलिस ने अपने बेमिसाल करियर में 165 टेस्ट मैचों 13,174 रन बनाए जिसमें 44 शतक और 58 अर्धशतक भी शामिल हैं। कैलिस के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (51) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 44 शतक हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। कैलिस सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ से ही पीछे हैं।
वह दुनिया के बेहतरीन आलराउंडर हैं। उन्होंने 32.53 की औसत से 292 टेस्ट विकेट भी हासिल किए हैं।
संन्यास की घोषणा करते हुए कैलिस ने कहा, "यह आसान फैसला नहीं था। एक जगह ऑस्ट्रेलिया जीत पर जश्न मना रही है। मुझे लगता है कि यह सही समय है। लेकिन मैं इसे गुडबॉय के तौर पर नहीं देखता। मैं दक्षिण अफ्रीका को 2015 वर्ल्ड कप तक ले जाने को बेताब हूं।"

No comments:

Post a Comment