Wednesday, December 25, 2013

सपा नेता को नहीं भाया बिग-बी, राज ठाकरे का साथ

amitabh insulted north indians
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और मनसे प्रमुख राज ठाकरे का एक ही मंच पर आना सपा को नहीं भा रहा है। महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक अबू आजमी ने बिग बी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका राज ठाकरे के साथ मंच साझा करना उत्तर भारतीयों का अपमान है।
आजमी ने कहा कि अमिताभ जी का राज ठाकरे के साथ एक मंच पर आना करोड़ों उत्तर भारतीयों का अपमान है। पांच साल के लंबे अंतराल के बाद अमिताभ और राज ठाकरे सोमवार को एक साथ एक मंच पर नजर आए थे। ठाकरे अकसर अपने बयानों से उत्तर भारतीयों पर निशाना साधते रहे हैं।
आजमी ने कहा कि उन्हें अमिताभ को राज ठाकरे के साथ देखकर काफी दुख हुआ। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता को यह साफ करना चाहिए कि राज ठाकरे ने केवल उन्हें स्वीकार किया है या फिर सभी उत्तर भारतीयों को भी।
पढ़ें, 'आप' का सांसद बनना है तो करें आवेदन
साथ ही अमिताभ को ठाकरे से उत्तर भारतीयों से माफी मांगने को भी कहना चाहिए। सपा नेता ने आरोप लगाया कि राज ठाकरे राजनीति कर रहे हैं और वह क्षेत्रीय आधार पर लोगों को बांटकर मराठी लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी मनसे प्रमुख की दोहरे रवैये को लेकर आलोचना की है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचित सावंत ने कहा कि आखिरकार राज ठाकरे ने अपनी गलती मान ही ली।
पढ़ें, 'जख्मों पर नमक छिड़क रहे नेताजी मांगें माफी'
उन्होंने मराठी वोटों के लिए ही दोहरा रवैया अपनाया हुआ था, जोकि अब सामने आ गया है। पांच साल पहले मनसे प्रमुख ठाकरे ने अमिताभ बच्चन के उत्तर प्रदेश सरकार का ब्रांड एंबेसडर बनने पर आलोचना की थी।
इसके अलावा राज ने अमिताभ की पत्नी जया बच्चन पर भी मराठी की जगह हिंदी बोलने पर कड़ी आलोचना की थी। इसके चलते राज ठाकरे और बच्चन परिवार के बीच मतभेद उत्पन्न हो गए थे।

No comments:

Post a Comment