Wednesday, March 12, 2014

हिमस्खलन ने ले ली 11लोगों की जान

11 killed in avalanche
जम्मू-कश्मीर में आज अचानक हुए हिमस्खलन से करीब 11 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। मृतकों में सेना के भी दो जवान शामिल हैं।

हालांकि इस आपदा से 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। भारी बर्फबारी के कारण करीब 150 घरों को भी भारी नुकसान हुआ है।

घटना लद्दाख के कारगिल सेक्टर की है। दोनों फौजियों के शवों को बरामद कर लिया गया है और राहत व बचाव का काम लगातार जारी है।

आपको बता दें कि लगातार हो रही बर्फबारी से कश्मीर घाटी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही पानी और बिजली की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है।

लद्दाख के जोजिला, द्रास और कारगिल रीजन में बर्फबारी जारी है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने उड़ी, तंगधार, रामबन, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बड़गांव, बारामुल्‍ला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में अलर्ट जारी कर दिया है।

अगले दो दिनों में यहां भारी बर्फबारी और बारिश होने की चेतावनी दी गई है। लोगों को घरों के बाहर न निकले के लिए कहा गया है। साथ ही तूफान की संभावना भी जताई गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि लोग घरों से बाहर न निकलें।

No comments:

Post a Comment