Saturday, February 8, 2014

UP: चुनाव से ठीक पहले सियासी फेरबदल

25 ias officers transferred in uttar pradesh
अखिलेश यादव ने चुनाव की अधिसूचना आने के ठीक पहले नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है।

अखिलेश के काफी करीबी माने जाने वाले लखनऊ के डीएम अनुराग यादव की जगह इलाहाबाद के डीएम राजशेखर को राजधानी की कमान सौंपी गई है।

अनुराग को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे और वह लंबी छुट्टी पर भी थे। फिलहाल अनुराग को कोई नई तैनाती नहीं ‌दी गई है। उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है।

तीन दिन पहले भी हुआ था फेरबदल---यहां पढ़िए खबर

इसके अलावा, दुर्गा शक्ति नागपाल और मुजफ्फरनगर दंगे जैसे बड़ी हलचलों के वक्‍त यूपी के गृह सचिव रहे आरएम श्रीवास्तव के विभाग में फेरबदल किया गया है।

अब तक संस्‍थागत वित्त विभाग के साथ पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार देख रहे श्रीवास्तव से पंचायती राज का काम वापस ले लिया गया है। अब वह सिर्फ संस्‍थागत वित्त विभाग के प्रमुख सचिव रहेंगे।

इसके अलावा, सदाकांत से भी सूचना विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। अब वह सिर्फ आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव रहेंगे।

इसके अलावा, कुछ खास तैनाती निम्न हैं-
बीएस भुल्लर- प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग
पी. गुरुप्रसाद- डीएम, इलाहाबाद
बादल चटर्जी- मंडलायुक्त, इलाहाबाद
अदिति सिंह- डिप्टी एमडी, यूपीएसआरटीसी
चंचल कुमार तिवारी- प्रमुख सचिव, पंचायती राज
विद्या भूषण- डीएम, इटावा
लाल बिहारी- डीएम, झांसी
कर्ण सिंह चौहान- डीएम, संभल
मुकेश चंद्रा- डीएम बलरामपुर
चंद्रकांत पांडेय- डीएम, मऊ

No comments:

Post a Comment