Saturday, February 8, 2014

बंद हुई मारुति की बहुत ही लोकप्रिय कार

Maruti Suzuki India stops production of iconic Maruti 800
मारुति की नई छोटी कार ऑटो एक्सपो 2014 में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

घरेलू कारों में मारुति की नई कार सेलेरियो भीड़ खींचने में सफल रही। कम कीमत की कारों की ओर लोगों का ज्यादा आकर्षण दिखाई दिया। इनमें सेलेरियो नंबर-वन पर थी।

कंपनी ने इस नई कार की इंट्री के साथ अपनी सबसे लोकप्रिय कार मारुति 800 को अलविदा भी कह दिया है।

4 लाख की मारुति सेलेरिओ, 23 की माइलेज

मारुति 800 कार का उत्पादन मारुति सुजुकी इंडिया ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सीवी रमन ने बताया कि कार का उत्पादन बंद किया है, लेकिन अभी इसके पार्ट्स अगले 8-10 सालों तक ग्राहकों को मिलते रहेंगे।

कंपनी ने अप्रैल 2010 से ही हैदराबाद, बंगलूरू, कानपुर और पुणे समेत 13 शहरों में इसकी बिक्री बंद कर दी थी।

No comments:

Post a Comment