
अवंथी इंजीनियरिंग कालेज विशाखापट्टनम के छह छात्रों के वामसादारा नदी में बहने की आशंका है।
घटना हीरामांडा के पास गोटा बैराज की है। छात्रों का पता लगाने के लिए तैराकों को सेवा में लगाया गया है। प्रशासन ने कहा कि अंधेरे की वजह से छात्रों का पता लगाने में देरी हो रही है। सभी बी टेक अंतिम वर्ष के छात्र थे।
छात्रों के बहे जाने के सूचना मिलते ही सभी के घरों में कोहराम मच गया। किसी भी छात्र के परिवार को इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा था।
प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन किसी भी छात्र को नहीं निकाला जा सका है।
घटना हीरामांडा के पास गोटा बैराज की है। छात्रों का पता लगाने के लिए तैराकों को सेवा में लगाया गया है। प्रशासन ने कहा कि अंधेरे की वजह से छात्रों का पता लगाने में देरी हो रही है। सभी बी टेक अंतिम वर्ष के छात्र थे।
छात्रों के बहे जाने के सूचना मिलते ही सभी के घरों में कोहराम मच गया। किसी भी छात्र के परिवार को इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा था।
प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन किसी भी छात्र को नहीं निकाला जा सका है।
No comments:
Post a Comment