Friday, February 28, 2014

'सहाराश्री' को पकड़ने आई पुल‌िस खाली हाथ लौटी

police reached at sahara shri's residence
पुलिस टीम ने रॉय के परिजनों को कोर्ट के आदेशों की जानकारी देने के साथ ही गैर जमानती वारंट की एक प्रति सहारा शहर में चस्पा भी करा दी है। पुलिस दबाव बना रही है कि शुक्रवार तक सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी करके उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जा सके।

- प्रवीण कुमार/एसएसपी

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहीं। जो घटनाक्रम अब तक सामने आया है, उससे साफ हो चुका है कि उन्हें अब अदालत के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होना ही होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में पेश न होने की वजह से उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया था। इसके बाद यह सवाल उठने लगा था कि क्या उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गुरुवार को वह दिन आया, जब पुलिस गैर जमानती वॉरंट की तामील कराने लखनऊ स्थित सहारा श्री सुब्रत रॉय के घर पहुंच गई। हालांकि, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है कि वह घर पर मौजूद हैं या नहीं। लेकिन यह अब तक साफ हो चुका है कि सुब्रत ने पुलिस ने वादा किया है कि वह 4 मार्च को कोर्ट के सामने पेश हो जाएंगे।

गोमती नगर थाने के एसओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि सहारा शहर और हॉस्पिटल की तलाशी ली गई, लेकिन सहाराश्री नहीं मिले। पुलिस ने अपनी टीम में महिला कांस्टेबल्स को भी रखा था।

हालांकि, पुलिस की मुलाकात सहाराश्री की मां से जरूर हुई, लेकिन उनसे भी सहाराश्री के बारे में कोई खबर नहीं मिली। अब पुलिस को ऊपर बैठे अधिकारियों या कोर्ट के अगले निर्देश का इं‌तजार है।

संभवतः पुलिस सहाराश्री के कुछ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है।

इसकी वजह यह भी है कि पुलिस के पास तय प्रक्रिया के तहत ज्यादा कुछ करने की गुंजाइश भी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अवमानना के एक मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय की याचिका खारिज कर दी और उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट देने से इनकार कर दिया था।

न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जेएस केहर ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करके निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपए न लौटाने को लेकर सहारा प्रमुख को आड़े हाथों लिया है।

No comments:

Post a Comment