Wednesday, February 5, 2014

अटकलों पर विराम, सुल्तानपुर से लड़ेंगे वरुण गांधी

varun gandhi may contest from sultanpur
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।

उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि पार्टी ने अभी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन वरुण 11 फरवरी को सुल्तानपुर में रैली के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे।

रोचक होगा नजारा
सुल्तानपुर व अमेठी एक-दूसरे से सटी हैं। यह पहला मौका होगा जब देश के प्रमुख इंदिरा-नेहरू घराने के दो उत्तराधिकारी अगल-बगल की सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधते हैं या नहीं।

हालांकि अभी तक आम तौर पर वरुण और राहुल एक-दूसरे पर हमला बोलने से बचते रहे हैं। जब दोनों एक-दूसरे के अगल-बगल की सीट से चुनाव मैदान में होंगे, तो भी क्या उसी मर्यादा का पालन करेंगे अथवा बदली भूमिका में एक-दूसरे पर वार व पलटवार करेंगे।

वरुण के सचिव आनंद चौधरी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पत्र भेजकर रैली की सूचना दी गई है। सुल्तानपुर के जूनियर हाई स्कूल कादीपुर के मैदान पर रैली के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे।

इससे पहले वे कादीपुर के विजुथुआ के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। जानकारी के मुताबिक, रैली को सिर्फ वरुण गांधी ही संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार और रैली की तैयारी के लिए वरुण की टीम ने सुल्तानपुर में डेरा जमा दिया है।

No comments:

Post a Comment