Monday, February 17, 2014

ट्रिपल मर्डर: पार्किंग विवाद बना वारदात की वजह

Tripple murder in Jaitapur Delhi
पार्किंग को लेकर दोनों परिवारों में विवाद था। हत्या का मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

- डॉ. पी करुणाकरन, पुलिस उपायुक्त, दक्षिण-पूर्व जिला

दिल्ली के जैतपुर इलाके में पुराने पार्किंग विवाद को लेकर शनिवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में दंपति और उनका बेटा शामिल है। नाराज लोगों ने रविवार को मीठापुर चौक पर जाम लगा दिया।

पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को हटाया। पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोसी बीर सिंह और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश मिश्रा (51) गली नंबर-5, ए-ब्लॉक ओम नगर में रहते थे। परिवार में पत्नी शांति (47), बेटे अमित उर्फ रिंकू (25), सुजीत (29) और अजीत (21), सुजीत की पत्नी सरला व तीन बच्चे थे। ओम प्रकाश, सुजीत व अमित एक्सपोर्ट हाउस में नौकरी करते थे, जबकि अजीत ने 12वीं पास की है।
Triple murder
शनिवार रात सवा नौ बजे अमित दफ्तर से बाइक पर लौट रहा था। इसी दौरान गली में खड़ी कार में बैठे बीर सिंह, सचिन समेत अन्य लोगों ने उसे रोक लिया। अमित कुछ समझ पाता, इससे पहले उसे गोली मार दी। बेटे की चिल्लाने की आवाज सुनकर शांति व ओम प्रकाश घर से बाहर आए तो बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी।

बदमाश वहीं खड़े होकर गोलियां चलाते रहे। इस दौरान गली में पहुंचे अजीत ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने घर में मौजूद सरला को भी मारने की कोशिश की। बदमाशों ने घर के दरवाजे पर फायरिंग की, लेकिन सरला ने दरवाजा नहीं खोला।

20 से 25 राउंड फायरिंग करने के बाद भागते समय आरोपियों ने डॉक्टर सरकार की क्लीनिक पर भी गोली चलाई, जो वहां बैठे एक मरीज को छूती हुई निकल गई। रविवार को पुलिस ने एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए। वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। नाराज लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दोपहर एक से लेकर शाम चार बजे तक मीठापुर चौक पर जाम लगाए रखा।

पार्किंग विवाद बना वारदात की वजह
ओम प्रकाश के पड़ोस में आरोपी बीर सिंह (45) का परिवार रहता है। बताया गया है कि अक्तूबर 2013 में ओम प्रकाश ने अपना मकान तुड़वा कर दोबारा बनवाना शुरू किया। इस दौरान ओम प्रकाश ने कुछ समय के लिए बीर सिंह के सामने वाला मकान किराए पर ले लिया था। सात अक्तूबर को ओम प्रकाश के बेटे अमित ने बीर सिंह के घर के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। आरोप है कि इससे नाराज बीर सिंह ने अपने जानकार सचिन (30) व अन्य को बुलाकर परिवार पर हमला कर दिया। इसमें ओम प्रकाश और उनके बेटों को चोट लगी, लेकिन परिवार ने पुलिस से शिकायत नहीं की।
Triple murder
इसके बाद बीर सिंह व सचिन ने परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। 22 अक्तूबर को सचिन ने ओमप्रकाश के परिवार को डंडों से बुरी तरह पीटा। सचिन ने घर में घुसकर सुजीत की पत्नी से छेड़छाड़ की। जब मामला थाने पहुंचा तो सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद तीन नवंबर को सचिन व उसके साथियों ने एक बार फिर परिवार पर हमला किया, जिसमें सभी परिजन घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोबारा मामला दर्ज किया। आरोप है सचिन व बीर सिंह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। शनिवार रात उन्होंने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।

No comments:

Post a Comment