Monday, February 17, 2014

फेरों से ठीक पहले हुई दूल्हे की मौत

death of Bridegroom
गांव जोड़ी खुर्द में शनिवार रात बारात लेकर पहुंचे दूल्हे की ठीक फेरों से पहले अचानक तबीयत खराब हो गई। दूल्हा गौरवे की रस्म के दौरान अचानक पीछे की तरफ लुढ़क गया।

दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई और रात में ही बारात बिना दुल्हन गांव मीरपुर लौट आई। घटना से दोनों गांवों में मातम छा गया।

गांव मीरपुर निवासी सतबीर ने अपने बेटे रविंद्र (24) की शादी पटौदी क्षेत्र के गांव जोड़ी खुर्द निवासी रेखा के साथ तय की थी। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार शाम बारात गांव जोड़ी खुर्द पहुंच गई और वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गया।

वहां महिलाओं ने रस्म के तहत पहले दूल्हे को दूध पिलाया। उसके बाद गौरवे की रस्म शुरू हुई और पंडित ने मंत्रोच्चारण शुरू किया। अचानक दूल्हा रविंद्र निढाल होकर पीछे की ओर लुढ़क गया।

इससे वहां अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। रविंद्र को 23 फरवरी को अहमदाबाद में कंट्रोल ऑडिटर जनरल के पद पर नौकरी ज्वाइन करनी थी।

मौत की सूचना मिलते ही बारातियों व दुल्हन पक्ष के लोगों की खुशियां मातम में बदल गई। रविंद्र के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। अभी मौत के कारणों का कुछ पता नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग सकेगा।

No comments:

Post a Comment