Wednesday, January 29, 2014

रेप के लिए 'दामिनी' को ठहराया जिम्मेदार

Women too responsible for rapes, says NCP leader Asha Mirje
महाराष्ट्र महिला आयोग की सदस्य आशा मिरजे ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड पर एक आपत्तिजनक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।

उन्होंने बलात्कार की घटनाओं को महिलाओं को ही दोषी ठहरा दिया। कांग्रेस पार्टी की लीडर आशा मंगलवार को नागपुर में महिला सेल के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं।

आशा मिरजे ने कहा कि 23 दिसंबर 2012 को दिल्ली में जिस लड़की के साथ बलात्कार हुआ था वह देर रात अपने दोस्त के साथ बाहर गई ही क्यों थी।

उन्होंने कहा कि क्या निर्भया को रात में अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने जाना ही नहीं चाहिए था? उन्होंने उस फोटो पत्रकार पर भी टिप्पणी की जिससे मुम्बई के शक्ति मिल इलाके में बलात्कार हुआ था।

उन्होंने कहा कि उस लड़की को मुम्बई के उस सुनसान इलाके में शाम को 6 बजे जाना ही नहीं चाहिए था।

उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के कपड़ों, उनके व्यवहार और गलत जगह पर उनकी मौजूदगी की वजह से भी बलात्कार होते हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को बेहद सजग रहना चाहिए। उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका व्यवहार उकसाने वाला न हो।

No comments:

Post a Comment