Wednesday, January 29, 2014

'पति मुझे अजनबी लोगों के साथ कमरे में बंद कर देता है'

delhi woman complaints against in laws for sex trade
एक युवती ने पति और ससुरालवालों पर उससे वेश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि रोज घर में अजनबी लोग आते हैं और उनके साथ उसे एक कमरे में बंद कर दिया जाता है।

पुलिस ने युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित युवती दिल्ली की रहने वाली है और उसकी ससुराल गाजियाबाद जिले के लोनी में है।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

28 वर्षीय पीड़िता की शादी नौ मई, 2003 को मुस्तफाबाद कॉलोनी में एक व्यक्ति से हुई थी। उसने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल में उससे वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। रोजाना घर में नए-नए लोग आते थे, उनके साथ उसे एक कमरे में बंद कर दिया जाता था।

तिहाड़ में प्रेम: इस रोमांस की चर्चा हर जुबान पर

पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। दो बच्चे होने के बाद भी उसके साथ यह घिनौना सुलूक जारी रहा।

उसका आरोप है कि आठ वर्ष से उसे मायके नहीं भेजा गया। कुछ दिन पूर्व वह किसी तरह ससुराल से भागकर मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।

पीड़िता ने मायके वालों के साथ लोनी थाने पहुंचकर पति, सास, दो जेठ, देवर, दो जेठानी, देवरानी और ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

No comments:

Post a Comment