Tuesday, February 11, 2014

उतरा वरुण का फायरब्रांड भगवा, चढ़ा आप रंग

varun gandhi attacks rahul gandhi
सुल्तानपुर से मंगलवार से चुनाव प्रचार की शुरुआत में राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी उन पर हमला करने से नहीं चूके।

उन्होंने राहुल का नाम नहीं लिया, लेकिन बोले कि अमेठी का विकास हो सकता है तो सुल्तानपुर का क्यों नहीं।

पिछली बार पीलीभीत से चुनाव लड़े वरुण गांधी इस बार सुल्तानपुर से चुनाव मैदान में हैं।

हालांकि, भाजपा ने अभी अपनी आधि‌कारिक लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन पहले ही वरुण ने वहां से प्रचार भी शुरू कर दिया।

उन्होंने मुलायम परिवार और राहुल गांधी को एक ही तराजू में तौला। बोले, जब अमेठी, मैनपुरी और कन्नौज का विकास हो सकता है, तो हमारा सुल्तानपुर क्यों पीछे रहे।

वरुण ने खुद को सुल्तानपुर का बेटा बताया और कहा कि उनके पिता संजय गांधी जिन कामों को अधूरा छोड़ गए थे, उन्हें पूरा करने के लिए वह सुल्तानपुर आए हैं।

वरुण ने आम आदमी पार्टी को कोसा, लेकिन उसके असर से बच नहीं पाए। वे बोले, आपने राजा को बहुत जिता दिया, अब सेवक की बारी है। पास की सीट अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ ताल ठोंक रहे आप के उम्मीदवार कुमार विश्वास भी इसी नारे के साथ मैदान में उतरे थे।

No comments:

Post a Comment