Monday, February 24, 2014

नानी के लिव पार्टनर ने 9 साल की बच्ची से किया रेप

Grandma's lover, paternal uncle rape 9-year-old
जिन रिश्तेदारों को पिता का साया खो चुकी बच्ची को प्यार से बड़ा करना चाहिए था उन्‍हीं रिश्तेदारों ने उसका बारी बारी से रेप ‌किया। मामला कोच्चि के कुट्टमपुजहा इलाके का है।

पिछले साल यहां नौ साल की बच्ची को पिता की मौत के सदमे को भुलाने के लिए उसकी नानी के घ्‍ार भेज दिया गया था। लेकिन नानी के घर में रहने वाले नानी के लिव इन पार्टनर का बच्‍ची पर बुरी नजर थी। उसने मौका देख्‍ाकर छोटी बच्ची का रेप कर डाला।

थोड़े दिनों बाद जब उस बच्ची को उसके पापा के घर में दोबारा ले जाया गया। वहां भी दुष्कर्म का ये सिलसिला नहीं रुका और इस बार बच्ची के फूफा ने ही उसे अपना शिकार बनाया। बच्ची का फूफा उसे अपने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने पर मजबूर भी करता रहा।

बच्ची के साथ हो रही इस ज्यादती से बच्ची की मां बेखबर थी। ये सिलसिला यहीं नहीं थमा। कुछ दिनों बाद जब उस बच्ची को वापस अपनी नानी के घर में ले जाया गया तब वहां उसे एक बूढ़ी औरत ने अपने 57 साल के पति के हवाले उसकी आबरू से खेलने दिया।

पिछले दिनों उस छोटी बच्ची ने साल भर से हो रही इन ज्यादतियों के बारे में अपनी टीचर को बता दिया। ये सुनते ही टीचर ने इस बारे में एनजीओ और लड़की की मां को बताया। ये सब जानते हुए बच्ची की मां ने फौरन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment